अमेरिका को मध्य पूर्व के तेल या गैस की जरूरत नहीं : ट्रंप

0

वॉशिंगटन : एन पी न्यूज 24 –  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अमेरिका को मध्य पूर्व के तेल या गैस की जरूरत नहीं है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने ट्विटर पर कहा, “चूंकि हमने पिछले कुछ सालों में ऊर्जा क्षेत्र में इतना अच्छा काम किया है (धन्यवाद, श्रीमान राष्ट्रपति!), हम एक विशुद्ध ऊर्जा निर्यातक हैं।”

उन्होंने कहा, “हम अब दुनिया में नंबर एक ऊर्जा उत्पादक हैं।” उन्होंेने आगे कहा, “हमें मध्य पूर्व के तेल और गैस की जरूरत नहीं है, और वास्तव में वहां बहुत कम टैंकर हैं।”

ट्रंप ने कहा, “लेकिन हम अपने सहयोगियों की मदद करेंगे।”

सऊदी अरब की गैस कंपनी अरामको के दो तेल संयंत्रों पर शनिवार को 10 ड्रोनों से हमला किया गया था, जिसके चलते इसके उत्पादन में लगभग 50 प्रतिशत कमी आई।

अमेरिकी सरकार के एक उच्चाधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि वर्तमान में अमेरिका के पास आपात स्थिति में इस्तेमाल करने के लिए 63 करोड़ बैरल क्रूड है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.