खुशखबरी! सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क के 12 हजार पदों के लिए भर्ती, महाराष्ट्र में 1257 सीटें, जानें आवेदन प्रक्रिया

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 –   सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत् आने वाले बैंक जल्द ही अपने यहाँ रिक्त पड़े क्लर्क के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने घोषणा की है कि देशभर के बैंकों में 12 हजार क्लर्क के रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इनमें  महाराष्ट्र की बैंकों के लगभग 1 हजार 257 रिक्त सीटें भी शामिल हैं.

देश के इन विभिन्न बैंकों- इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब और सिंडिकेट बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जानकारी दी गई है कि इन सभी बैंकों में लगभग 12,000 पड़ रिक्त हैं. आईबीपीएस द्वारा यह घोषणा की गई है.

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास इच्छुक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की आयु 20 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए.

परीक्षा को लेकर अहम तारीखे
बता दें कि इन पदों के लिए 17 सितंबर से 19 अक्टूबर, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है. IBPS क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा और IBPS क्लर्क परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाएगी.

IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 7, 8, 14 और 15 दिसंबर को होगी. इस परीक्षा को पास करने वालों के लिए IBPS क्लर्क की मुख्य परीक्षा 19 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी. उल्लेखनीय है कि इन दोनों परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को एक साथ आवेदन करना आवश्यक है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर, 2019 है. नवंबर में आवेदकों को हॉल टिकट की घोषणा की जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें …

देश के बैंकों में 12,000 खाली क्लर्क, कहाँ कितने रिक्त पद हैं जानें

1 महाराष्ट्र – 1257

2 अंडमान और निकोबार -14 सीटें

3 आंध्र प्रदेश – 777 सीटें

4 अरुणाचल प्रदेश -11

5 असम – 189

6 बिहार-295

7 चंडीगढ़ – 64

8 छत्तीसगढ़- 174

9 दादरा और नगर हवेली -2

10 दिल्ली – 525

11 गोवा – 67

12 गुजरात – ६००

13 हरियाणा – 328

14 हिमाचल प्रदेश – 129

15 जम्मू और कश्मीर – 129

16 झारखंड – 141

17 कर्नाटक 953

18 केरल- 349

19 लक्षद्वीप -1

20 मध्य प्रदेश – 440

21 मणिपुर – 11

22 मेघालय- 7

23 मिजोरम- 9

२४ नागालैंड- ११

25 ओडिशा- 417

26 पुदुचेरी- 44

27 पंजाब- 634

28 राजस्थान- 325

29 सिक्किम – 23

30 तमिलनाडु- 1379

31 तेलंगाना- 612

32 तिरुपुर- 53

33 उत्तर प्रदेश- 1203

34 उत्तराखंड- 117

35 पश्चिम बंगाल- 847

Leave A Reply

Your email address will not be published.