Otur Pune Crime News | नशे के लिए सीनियर सिटीजन की हत्या, ग्रामीण पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार; चार नाबालिग हिरासत में लिए गए

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Otur Pune Crime News | नशे के लिए सीनियर सिटीजन का मोबाइल चोरी करने का प्रयास कर हत्या करने वाले तीन लोगों को ग्रामीण पुलिस के क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में चार नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया गया है. (Otur Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने विलास बाबा वाघ (उम्र 20), प्रकाश बाबा वाघ (उम्र 19), भीमा गणेश हिलम (उम्र 25, तीनों नि. गर्ल्स स्कूल के पास, ओतूर ता. जुन्नर, जि. पुणे) को गिरफ्तार किया है. नवाब अहमद शेख (उम्र 72, फिलहाल नि. ओतूर) की हत्या हुई है. नबाब शेख ओतूर के प्याज बाजार में मजदूरी करते थे. शनिवार (8 जून) को शेख ओतूर प्याज बाजार में मृत अवस्था में मिले. पुलिस ने उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई. इसके बाद शेख के बेटे शादाब (उम्र 42, नि. निमोण तास, ता. संगमनेर, जि. अहमदनगर) ने इसे लेकर ओतूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

इस घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण पुलिस के क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की. ओतूर बाजार परिसर के सीसीटीवी फुटेज की पुलिस ने जांच की. शेख की हत्या से पूर्व बाजार परिसर में संदेहास्पद स्थिति में घूमता हुआ फुटेज में दिखा. पुलिस ने जांच कर आरोपी वाघ, हिलम के साथ चार नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया. नशा करने के लिए उन्होंने शेख का मोबइल चोरी करने का प्रयास किया था. शेख ने इसका विरोध किया तो उनकी गला दबाकर हत्या करने का अपराध आरोपियों ने कबूल किया.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश चोपडे, उपविभागीय अधिकारी रवींद्र चौधर के मार्गदर्शन में स्थानीय क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक अविनाश शिलीमकर, सहायक निरीक्षक लहू थाटे, उपनिरीक्षक अजीत पाटिल, दीपक साबले, राजू मोमीन, अतुल डेरे, संदीप वारे, अक्षय नवले, अक्षय सुपे, महेश पठारे, देवीदास खेडकर, ज्योतीराम पवार, बालशिराम भवारी, नदीम तडवी ने की.

Narhe Pune Crime News | पुणे : इस्टेट एजेंट ने गोली मारकर खत्म किया जीवन, नऱ्हे परिसर की घटना

Ambegaon Pune Crime News | पुणे : पारगांव कारखाना पुलिस स्टेशन की सीमा में नाबालिग लड़कियों से सामूहिक बलात्कार, वीडियो भी बनाया

Leave A Reply

Your email address will not be published.