Kale Padal Hadapsar Crime News | पुणे : कालेपडल में वाहनों में तोड़फोड़ कर दहशत पैदा करने वाला गिरोह गिरफ्तार

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Kale Padal Hadapsar Crime News |  हडपसर भाग के कालेपडल परिसर में मामूली विवाद में गिरोह ने 15 से 20 वाहनों में तोड़फोड़ की थी. इस मामले में पुलिस ने चैतन्य सूर्यवंशी, आदित्य मोहोलकर के साथ सात से आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना 24 मई की रात दो बजे कालेपडल के संकेत विहार और ससाणेनगर में हुई थी. इस मामले में हडपसर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. (Kale Padal Hadapsar Crime News)

इस मामले में अमोल बालासाहेब लोंढे (उम्र 19, नि. संकेत विहार, कालेपडल, हडपसर) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई र्है. इसके आधार पर प्रेम सुरेश सुरवसे (उम्र-18), रोहन समींदर कांबले (उम्र-18, दोनों नि. शिवतेजनगर, कालेपडल, पुणे) को हडपसर भाग से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में एक नाबालिग को भी कस्टडी में लिया गया. जबकि चैतन्य संपती सूर्यवंशी (उम्र-18), रोहित शहाजी सुतार (उम्र-18), प्रभाकर उर्फ राध्या सोमनाथ तोटे (उम्र-18), आदित्य हनुमंत मोहोलकर (उम्र-18, सभी नि. कालेपडल, हडपसर) को फुरसुंगी परिसर से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आईपीसी की धारा 143, 144, 145, 148, 149, 336, 427 के साथ महाराष्ट्र पुलिस कानून, क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के अनुसार केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शहर में पानी सप्लाई बंद थी. शिकायतकर्ता अमोल और उसका दोस्त उमेश ससाणे ने कालेपडल परिसर में टैंकर मंगवाया था. इस टैंकर के जरिए सय्यदनगर में पानी सप्लाई की जा रही थी. इस दौरान टैंकर से चैतन्य और आदित्य को धक्का लगा. इसे लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने रात दो बजे शिकायतकर्ता जिस परिसर में रहता है उसके घर के पास व ससाणेनगर में स्कूल के मैदान के पास पार्क की गई कार, टेम्पो, रिक्शा सहित 15 से 20 वाहनों पर पत्थर मारकर व हथियार से तोड़फोड़ कर दहशत पैदा की थी.

दर्ज मामले की जांच के दौरान जांच टीम को आरोपियों के नाम का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल किए गए वाहन व हथियार जब्त किए है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक नानासाहेब जाधव कर रहे है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, पुलिस सह आयक्त प्रवीण पवार, अपर पुलहस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग मनोज पाटिल, पुलिस उपायुक्त जोन-5 आर राजा के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त अश्विनी राख, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष पांढरे, पुलिस निरीक्षक क्राइम मंगल मोढवे के निर्देश पर सहायक पुलिस निरीक्षक अर्जुन कुदले, पुलिस उपनिरीक्षक महेश कवले, पुलिस कांस्टेबल सुशील लोणकर, संदीप राठोड, समीर पांडुले, सचिन जाधव, प्रशांत दुधाल, निखिल पवार, प्रशांत टोणपे, भगवान हंबर्डे, अजीत मदन, अमोल दणके, चंद्रकांत रेजीतवाड, सचिन गोरखे, अमित साखरे, कुंडलीक केसकर, रामदास जाधव, अनिरुद्ध सोनवणे, अमोल जाधव की टीम ने की.

Pune Crime News | पुणे : सेंधमारी करने वाले दो को विश्रामबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave A Reply

Your email address will not be published.