मिलेंगे 36 हजार रुपये सालाना, आप भी उठा सकते हैं इन 3 योजनाओं का लाभ, जानिए शर्तें….

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – अगर अब यह कदम बढ़ाते हैं तो आपको सालाना 36 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। पीएम श्रमयोगी मानधन योजना (PM-SYM), पीएम किसान मानधन (PM-KMDY) और लघु व्यापारी पेंशन योजना के लिए अब तक देश के 64,42,550 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन तीन

पेंशन योजनाओं की शुरुआत की है। तीनों योजनाओं की ज्यादातर शर्तें एक सी हैं। आईए, तीनों योजनाओं के बारे में जानते हैं-
पीएम श्रमयोगी मानधन योजना : यह योजना दिहाड़ी और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को हर माह पेंशन देने की सबसे बड़ी स्कीम है।योजना के तहत 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद श्रमिकों को प्रति वर्ष 36,000 रुपये पेंशन मिलेगी। स्कीम महीने में 15,000 रुपये से कम कमाने वालों के लिए है। इसके तहत 5 मई तक 43,84,595 लोग जुड़ चुके हैं।

पीएम किसान मानधन योजना : अब तक इस योजना से 20,19,220 किसान जुड़ चुके हैं, जिन्हें 60 साल की उम्र पूरी करने पर 3000 रुपये महीने पेंशन मिलेगी। इसका लाभ सभी 12 करोड़ लघु एवं सीमांत किसान ले सकते हैं। लघु एवं सीमांत किसान वे हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य जमीन है।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना : इस योजना के तहत उन्हें 60 साल की उम्र के बाद सालाना 36,000 रुपये पेंशन मिलेगी। यह योजना 1.5 करोड़ रुपये सालाना से कम कारोबार करने वाले सभी दुकानदारों, खुद का काम करने वालों और खुदरा कारोबारियों के लिए है। अब तक 38,735 छोटे कारोबारियों ने अपना नामांकन करवाया है।
पेंशन स्कीम की कॉमन शर्तें
– तीनों योजनाओं में उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
– ईपीएफओ, ईएसआईसी के सदस्य और आयकरदाता को लाभ नहीं मिलेगा।
– उम्र के हिसाब से प्रिमियम 55 से 200 रुपये तक होगा, इतना ही पैसा सरकार देगी।
– अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में इसका रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.