इस योजना में रजिस्ट्रेशन हुआ तो किसान होंगे मालामाल, मिलेंगे सालाना 36 हजार

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – पीएम मानधन योजना में अब तक 20,14,330 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। पीएम किसान मानधन के तहत 60 की उम्र पूरी होने के बाद खाताधारक को 3000 रुपये मंथली पेंशन मिलेगी, जो सालाना 36 हजार रुपये होती है।

प्रक्रिया इस प्रकार है-
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं लगेगी, यदि कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहा है तो उससे इसके लिए कोई दस्तावेज नहीं लिया जाएगा। कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और खसरा-खतौनी की नकल ले जानी होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए 2 फोटो और बैंक की पासबुक की भी जरूरत होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को अलग से कोई भी फीस नहीं देनी होगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान का किसान पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनाया जाएगा।

प्रदेशों की ऐसी है स्थिति : इस योजना में सबसे ज्यादा 4,22,487 किसान हरियाणा में जुड़े हैं। इसके बाद बिहार का नंबर आता है। बिहार में 2,85,960 किसानों ने इसे अपनाया है। झारखंड 2,46,447 एनरोलमेंट के साथ तीसरे, उत्तर प्रदेश 2,45,516 किसानों के साथ चौथे और छत्तीसगढ़ 2,02,710 लोगों के साथ पांचवें पायदान पर है। दिल्ली में महज 112 किसान इस स्कीम से जुड़े हैं। महाराष्ट्र में 75,636 किसानों ने ही अब तक इस स्कीम में भरोसा जताया है। बता दें कि जितना प्रीमियम किसान देगा उतनी ही राशि सरकार भी देगी। इसका न्यूनतम प्रीमियम 55 और अधिकतम 200 रुपये है। अगर बीच में कोई पॉलिसी छोड़ना चाहता है तो जमा राशि और ब्याजउस किसान को मिल जाएगा। अगर किसान की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को 1500 रुपये प्रति महीने मिलेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.