कश्मीर से कन्याकुमारी तक किसी ने जलाये दिये-मोमबत्ती, तो किसी ने जलाये फ्लैश लाइट-टॉर्च, मनी 9 मिनट की दिवाली

0
नई दिल्ली :एन पी न्यूज 24 – भारत समेत पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना वायरस की मार झेल रही है। कोरोना को रोकने लिए पीएम मोदी की अपील के बाद कल लोगों ने 9 मिनट तक घरों की लाइटें बंद कर दरवाजे के बाहर, बालकनी और अपने-अपने छतों में जाकर दिये,मोमबत्ती, फ्लैश लाइट और टॉर्म जलाये। यह दृश्य कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक दिखीं। इस दौरान लोगों ने एकजुटता का सबसे बड़ा संदेश दिया है।कल खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अपने आवास पर दीये जलाए। प्रधानमंत्री के साथ-साथ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने भी दीये जलाए। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित कई बीजेपी नेताओं ने दीप जलाकर एकजुटता का संदेश दिया। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था।

मोदी ने अपील की थी कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन शाम को पांच बजे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे कोरोना कमांडोज के लिए थाली जरूर बजाएं। उस दौरान भी पूरे देश ने एकजुटता दिखाई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.