कोरोना की विपदा के दौरान सामुदायिक तनाव निर्माण करनेवाले के खिलाफ मामला दर्ज

0
पिंपरी।एन पी न्यूज 24 – वैश्विक महामारी कोरोना की विपदा के दौरान भी लोग दो समुदायों के बीच तनाव निर्माण करने की कोशिशों से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट्स से घमासान मचा हुआ है। हालांकि पुलिस विभाग अब ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने का मन बना चुका है। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पुणे के पिंपरी चिंचवड़ के 54 वर्ष के एक शख्स पर एक सोशल मीडिया ग्रुप पर कथित रूप से एक अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ संदेश डालने का मामला दर्ज किया गया है।
निगडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुशील कुमार खैरालिया नामक शख्स ने लोगों से एक विशिष्ट समुदाय के सब्जी विक्रेताओं से खरीदारी नहीं करने और ना ही उन्हें अपनी सोसायटी में प्रवेश करने देने को कहा। यह पोस्ट नफरत भरी और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली थी। इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया है। बहरहाल पुलिस ने कोरोना की विपदा के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.