कोरोनाग्रस्त की सर्जरी करनेवाले 43 डॉक्टरों समेत 93 को किया क्वारंटाइन

0
पिंपरी। एन पी न्यूज 24 – कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पिंपरी चिंचवड शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक हॉस्पिटल के 43 डॉक्टरों समेत 93 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। असल में इस हॉस्पिटल में एक हादसा ग्रस्त के पेट की सर्जरी की गई थी, जोकि बाद में कोरोना संक्रमित रहने की पुष्टि हुई है। शहर के निजी मेडिकल कालेज के हॉस्पिटल में 31 मार्च को यह सर्जरी हुई थी, इसके बाद उस मरीज में बुखार, जुकाम, खांसी के लक्षण नजर आए। इसके चलते उसकी लार के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके बाद उसकी सर्जरी करने वाले डॉक्टरों और उसके संपर्क में आए अन्य मेडिकल स्टाफ को एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है।
गौरतलब हो कि पिंपरी चिंचवड शहर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा कर रखा है। शहर में इस महामारी के कुल 21 मरीज मिले हैं जिनमें से 12 मरीजों को इलाज के बाद घर छोड़ा गया है। इस बीच एक मेडिकल कॉलेज के 43 डॉक्टरों और 50 प्रशिक्षु डॉक्टर और अन्य स्टाफ को क्वारंटाइन किये जाने का मामला सामने आया है। 31 मार्च को एक ऑटो चालक का कासारवाड़ी में हादसा हुआ था, जिसमें उसे पेट में गंभीर चोटें आई थी। उसे तत्काल एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां उसके पेट की सर्जरी की गई। बाद में उसमें बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण दिखाई देने से उसकी लार के नमूने जांच के लिए मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल में भेजे गए। इसकी रिपोर्ट में उस मरीज के कोरोना ग्रस्त रहने की पुष्टि हुई। इसके बाद तत्काल उसकी सर्जरी करनेवाले डॉक्टरों समेत 93 लोगों को क्वारंटाइन किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.