पिंपरी। एन पी न्यूज 24 – वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए पुणे जिले के मावल विधानसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक सुनील शेलके ने अपनी विधायक निधि से 50 लाख रुपए की निधि उपलब्ध कराई है। यह निधि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जरूरी चिकित्सा मशीनरी, उपकरण आदि की खरीदी के लिए संबंधित विभाग को उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि, कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य व चिकित्सीय यंत्रणा सक्षम करने के लिहाज से यथासंभव कोशिश की जा रही है। इस बीमारी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसे ध्यान में लेकर इलाज के लिए आवश्यक व अत्याधुनिक उपकरणों की जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से 50 लाख रुपए की निधि उपलब्ध कराई गई है।
विधायक निधि से 50 लाख रुपए उपलब्ध कराने के साथ ही विधायक सुनील शेलके और राष्ट्रवादी कांग्रेस की मावल तालुका इकाई की ओर से तालुका के गरीब व जरूरतमन्द परिवारों की मदद के लिए भी पहल की जा रही है। ऐसे परिवारों को जीवनावश्यक वस्तुओं के किट्स बांटने की योजना बनाई गई है जिसकी शुरुआत कल (सोमवार) से की जा रही है। मावल तालुका राष्ट्रवादी काँग्रेस के अध्यक्ष बबनराव भेगडे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, कोरोना रूपी संकट का सामना करने के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है। इसमें सभी उद्योग, व्यवसाय बन्द पड़े हैं। हालांकि प्रशासन और सरकार लोगों की सहायता के लिए हर संभव प्रयासों में जुटा है। मगर कोरोना की बड़ी मार मेहनत मजदूरी करने वाले गरीब वर्ग पर ज्यादा पड़ी है। उन्हें और उनके परिवारों को भुखमरी का सामना न करना पड़े इसके लिए विधायक शेलके और मावल राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से जीवनावश्यक वस्तुओं के किट्स बांटे जा रहे हैं। इसकी शुरुआत कल से की जा रही है। इस किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, दो किलो चीनी, 250 ग्राम चाय पाउडर, दो किलो तेल, एक एक किलो तुरदाल, उड़द दाल, मसूर दाल, 250 ग्राम मसाला, एक किलो बेसन, आधा किलो नमक, दो डेटॉल साबुन आदि शामिल है।
Leave a Reply