शोध में खुलासा…ठीक होने के बाद भी कोरोना संक्रमितों में 7 दिन तक जिंदा रह सकता है वायरस, इसलिए दूरी बनाकर रखें 

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – कोरोना को लेकर अहम सवाल। क्वारंटाइन से वापस लौटे लोगों अथवा ठीक हुए संक्रमित मरीजों के घर वापसी के बा उनसे दूरी बना कर ही रहना है या पूर्ववत। एक  रिपोर्ट में बताया गया है कि संक्रमित व्यक्ति के ठीक हो जाने के बाद केवल 14 दिनों तक का क्वारेंटाइन टाइम ठीक नहीं होगा, बल्कि इससे संक्रमण के फैलने का खतरा भी रहता है।  रिपोर्ट में बताया गया है कि ठीक होने के कई दिनों बाद तक उसके शरीर में वायरस जिंदा रहता है।

डॉक्टरों ने भी इस बारे में रिसर्च कर बताया कि कोरोना वायरस के मरीज के ठीक होने के एक हफ्ते (7 दिनों) बाद तक भी उसके शरीर में वायरस मौजूद रहता है। वहीं, उसके शरीर में फ्लू जैसे लक्षण 14 दिनों तक रहते हैं। हालांकि मानव शरीर में अगर कोई वायरस बिना नुकसान किए पड़ा रहता है तो हमारा शरीर उससे प्रतिरक्षा की तैयारी कर लेता है। ऐसा होने पर हम दोबारा उस वायरस से संक्रमित नहीं होते, क्योंकि हमारी रोगप्रतिरोधक क्षमता उसका मुकाबला आसानी से कर लेती है। फिर भी ठीक हो गए लोगों को भी घर में पानी शेयर करने या हाथ मिलाने या परिजनों से नजदीकी संपर्क बनाने से बचना चाहिए।  कोरोना वायरस का इन्क्यूबेशन पीरियड या संक्रमण होने और लक्षण दिखने तक का वक्त  अमूमन 14 दिन है। इसके बाद व्यक्ति के शरीर की प्रतिरोधी क्षमता के आधार पर वायरस हमला करता है। एसलिए ठीक होने के बाद भी एहतियात जरूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.