कोरोना से लड़ाई में ‘देव दूतों’ की जान गई तो परिवार को एक करोड़ की मदद देंगे केजरीवाल


delhi

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 –दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से लड़ने वालों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि कोरोना से लड़ते किसी ‘देवदूत’ की जान गई तो उनके परिवार को 1-1 करोड़ की मदद देंगे। केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि कोई डॉक्टर हो नर्स हो या फिर सैनिटाइजेशन से जुड़ा सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी हो, अगर जान जाती है तो परिवार को एक करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी। इससे पहले केजरीवाल ने उद्योगपतियों और संपन्न लोगों से इस संकट के समय आगे आकर मदद करने की अपील करते हुए कहा था कि पिछले कुछ दिनों में कई उद्योगपतियों और संपन्न लोगों के फोन आए हैं। उन्होंने इस पूरी मुहिम के लिए अपना योगदान देने की इच्छा जताई। जो लोग योगदान देना चाहते हैं, वो मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दे सकते हैं।

खास बैठक : दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ दैनिक वीडियो कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में चिकित्सा तैयारियों, जरूरी चिकित्सा उपकरण, डिस्चार्ज गाइडलाइन, गैर-अस्पताल आइसोलेशन और क्वारंटाइन एवं लॉकडाउन को लागू करने के उपायों की समीक्षा की। उपराज्यपाल ने संक्रमण वाले क्षेत्रों, क्वारंटाइन सेंटर्स, सार्वजनिक स्थानों को सैनेटाइज करने के लिए फायर ब्रिगेड का उपयोग करने की सलाह दी। उपराज्यपाल ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस बीमारी की रोकथाम के लिए उपाय करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *