कोरोना के कारण बंद तो नहीं होंगे बैंक ? निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब 

0
नई दिल्ली, 30 मार्च एन पी न्यूज 24 – तमाम सेक्टर एक-एक करके बंद हो रहे है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बैंक भी बंद हो जाएंगे।  कोरोना वायरस की वजह से अधिकतर सेक्टर बंद है।  बैंकिंग सेक्टर में भी खतरे से निपटने के लिए कई बदलाव किये गए है।  ऐसे में बैंक के खुले रहने को लेकर सदेह होने लगा है।  इस सवाल का जबाव वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सभी बैंक यह सुनिश्चित कर रहे है कि उनके ब्रांच खुले रहे।  एटीएम भरे रहे और काम करते रहे।  बैंकिंग सेवाएं चल रही है।  सोशल डिस्टन्सिंग का सम्मान किया जाता है और जहां आवश्यक हो सैनिटाइज़र दिए जा रहे है।
पीएम मोदी ने जताया था आभार 
इससे पहले पीएम मोदी ने अपने मंथली रेडियो कार्यक्रम मन की बात में रविवार को हमें बैंकरों, डिलीवरी बॉय, सफाईकर्मियों और उन लोगों के प्रति आभार  जताना चाहिए जो लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.