नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया के लिए महामारी बन चूका है। इस महामारी से हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है। भारत में कोरोना की बात करें तो यहां भी मामलों में तेजी देखी जा रही है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1139 हो गयी यही। मरने वालों की संख्या 27 हो गयी है। वहीं 99 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके है। कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने 11 कमेटी का गठन किया है।
जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय की ओर से रविवार को कमेटियों का गठन किया गया। इन कमेटियों में मोदी सरकार के सीनियर अफसरों को शामिल किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पहली कमेटी मेडिकल इमरजेंसी मैनेजमेंट प्लान के लिए बनाई गई है। इसके अगुवाई नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. पॉल कर रहे हैं। इसके अलावा दूसरी कमेटी हॉस्पिटल, आइसोलेशन और क्वारनटीन की उपलब्धता और बीमारी की निगरानी, टेस्टिंग और क्रिटकल केअर ट्रेनिंग के लिए बनाई गई है।
साथ ही मेडिकल इक्पिमेंट, लोगों तक खाना और दवाई की सुविधा, प्राइवेट सेक्टर व एनजीओ के साथ को-आर्डिनेशन और लॉकडाउन को लेकर कमेटियां बनाई गई हैं।
Leave a Reply