बड़ी खबर : अब घर बैठे मिल जाएंगी जरूरी दवाइयां, सरकार ने होम डिलिवरी की दी इजाजत

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24  कोरोना वायरस की वजह से देश में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में बस, ट्रेन, ट्रांसपोर्टेशन, होम डिलीवरी सब कुछ बंद है। ऐसे में अब सरकार ने जरुरी दवाइयां की होम डिलीवरी की इजाजत दे दी है। सरकार की ओर से इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि 17 राज्यों ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह समर्पित अस्पताल चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है।

इस बीच दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों को आवागमन की छूट दे दी थी इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन डिलिवरी सर्विसेस को दिल्ली में उनके डिलिवरी ऑपेरशन की कुछ कंपनियों की इजाज़त दी थी। हालांकि कुछ देर बाद ही इस आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इसमें कुछ सुधार के बाद नया आदेश जारी किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.