Big News : जम्मू-कश्मीर में कोरोना से पहली मौत, 65 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम, देश में 13वीं मौत  

0

नई दिल्ली :एन पी न्यूज 24 –  इन दिनों कोरोना वायरस से लोगों में डर का माहौल है। हर तरफ भयावक स्थिति पैदा हो रही है। देश-विदेश सभी जगह कोरोना से लोगों की लगातार मौतें हो रही है। इस बीच भारत में कोरोना वायरस से एक और शख्स की मौत हो गयी है। यह मामला जम्मू-कश्मीर से सामने आया है। जहां 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि श्रीनगर के CD अस्पताल ने की है। हैरानी की बात यह है कि इस शख्स के संपर्क में आने वाले चार लोग भी संक्रमित हो गए हैं। बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस से मौत की संख्या बढ़कर अब 13 हो गई है।

 

इस बीच भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 126 नए केस आए हैं। देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या अब तक 686 हो गई है। जबकि 13 लोग की मौत हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक इससे 606 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही 14 अप्रैल तक पूरे देश में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर चुके हैं। महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां अभी तक इसके 122 मामले आ चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.