लॉकडाउन के बीच बड़ा एलान…बिहार सरकार राशन कार्ड धारकों को देगी हजार-हजार रुपए

0

 नई दिल्ली.एन पी न्यूज 24  –कोरोना वायरस को रोकने के लिए दुनिया भर में जंग जारी है। भारत में भी निर्णायक लड़ाई चल रही है। बिहार सरकार ने सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक महीने का राशन मुफ्त देने की घोषणा भी की है । साथ ही वृद्धजन पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन के तहत सभी को तीन माह की पेंशन तत्काल अग्रिम तौर पर ही दी जाएगी।

ये राशि सीधे उनके खाते में डाली जाएगी तो वहीं लॉकडाउन क्षेत्र के सभी नगर निकाय और प्रखंड मुख्यालय की पंचायत में सभी राशनकार्ड धारी परिवारों को एक हजार रुपये प्रति परिवार दिया जाएग। ये राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में  21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया है। बिहार को भी रविवार को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन करने के आदेश जारी कर दिए गए थे। पटना में नीतीश कुमार ने लॉकडाउन को लेकर एक अहम बैठक रविवार शाम को बुलाई थी, इसी बैठक के दौरान पूरे सूबे को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया था।

इसकी भी घोषणा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉक्टरों और अन्य चिकित्साकर्मियों को एक माह का मूल वेतन अलग से प्रोत्साहन राशि के तौर पर देने का ऐलान किया है और इसके साथ ही सहायता पैकेज के तौर पर राशन कार्ड धारियों से लेकर पेंशनधारियों के लिए भी बड़ी राहत दी है।

छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप भी मिलेगी :  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्र-छात्राओं के लिए भी बड़ी घोषणा की है और कहा है कि 1 से 12वीं तक के सभी छात्रों को 31 मार्च तक छात्रवृति दे दी जाएगी। वहीं सीएम ने लोगों से अनुरोध किया है कि लॉकडाउन के दौरान सरकार की सलाह का अनुपालन करें और घरों पर ही रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.