Nirbhaya Case : चार दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए पवन जल्लाद को मिले ‘इतने’ रुपए

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – निर्भया के चारों दोषी मुकेश सिंह, पवन गुप्ता , विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को सुबह 5 : 30 बजे फांसी पर लटकाया गया। इन दरिदों को मेरठ के पवन जल्लाद ने फांसी पर चढ़ाया। तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसके लिए पवन जल्लाद को पैसे भी दिया। जानकारी के मुताबिक, पवन जल्लाद को कुल 60 रुपए दिए गए। बताया जाता है कि एक गुन्हेगार को फांसी पर लटकाने की फीस 15 हजार होता हैं। इसके हिसाब से पवन ने चार दोषियों को फांसी पर लटकाया। हिसाब के मुताबिक पवन जल्लाद के 60 हजार रुपए होते है। जिससे तिहाड़ जेल प्रशासन ने दे दी।

कोई भी फांसी में जल्लाद का बहुत महत्व होता है। वही आखिर में लीवर खींचता है। बता दें कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने पवन जल्लाद को बुधवार को ही तिहाड़ बुला लिया था। इससे पहले दो बार पवन जल्लाद तिहाड़ आकर वापस भी गए थे। दरअसल दोषियों के तरफ से कई बार कानूनी दांव-पेंच आजमा कर फांसी की सजा आगे बढ़वाते रहे। हालांकि इस बार उनकी एक न चली और फांसी पे लटका दिया गया।

इस बीच पवन जल्लाद ने कहा है कि पीएम मोदी ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान से बेटियों को बहुत मदद मिली है। अब बेटियों के साथ कहीं भी कुछ भी बात होती है तो तुरंत ही उनकी सुनवाई होती है। दोषियों की फांसी पर पवन का कहना है एक बेटी के साथ गलत काम करने वालों को फांसी देकर मुझे लगेगा कि प्रधानमंत्री मोदी के अभियान ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ में मुझे भी एक कदम चलने का मौका मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.