नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – निर्भया केस के सभी चार दोषियों को 20 मार्च यानि कल सुबह 5:30 बजे फांसी दी जानी है। कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही नया डेथ वारंट जारी कर दिया है। बता दें कि यह चौथा डेथ वारंट है। इस नए वारंट के अनुसार, दोषियों के पास केवल आज का दिन बचा है। कल उन्हें फांसी दे दी जाएगी। हालांकि इस बीच दोषियों द्वारा नया-नया पैंतरा जारी है। दोषी फांसी की सजा रुकवाने के लिए फिर से अदालत पहुंच गये हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह हर बार यह कह रहे हैं कि उन्हें फांसी देने से कुछ नहीं बदलने वाला। दोषी विनय ने तिहाड़ जेल के अधिकारी से कहा कि
‘अगर हमें फांसी देने से देश में रेप रुक जाएंगे, तो बेशक हमें फांसी पर लटका दो, लेकिन यह बलात्कार रुकने वाले नहीं हैं।’ रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने यह भी बताया कि मुकेश को छोड़कर और किसी भी दोषी का चेहरा देख कर नहीं लग रहा है कि उन्हें 1 दिन बाद यानी 20 मार्च को फांसी होनी है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट निर्भया के दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन पर आज फैसला सुना रहे है।
इधर चारों दोषियों को फांसी देने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली हैं। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार अब तक चारों दोषियों में से अक्षय के परिजनों ने उससे मुलाकात नहीं की है। अगर आज अक्षय के परिजन मुलाकात करने आते हैं तो उन्हें मिलने दिया जाएगा।
Leave a Reply