नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस का असर अब भारत में सीधे तौर पर दिखने लगा है। यहां मरीजों की संख्या करीब 150 हो गयी है। जिसमें 3 की मौत जबकि 13 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। भारत में कोरोना का असर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। यहाँ पर सबसे ज्यादा 42 मरीज पॉजिटिव पाए गए है। इस बीच भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताए हैं।
क्या करें, क्या न करें –
– किसी भी चीज को हाथ लगाने के बाद करीब 20 सेकंड तक हाथों को अच्छे से धोएं।
– बुखार, खांसी और सांस में लेने में दिक्कत जैसी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर्स से संपर्क करें।
– मुंह ढके बिना न छीकें. खांसी या छींक आने के दौरान अपने मुंह को टिशू पेपर से कवर करें और उसे तुरंत किसी बंद डस्टबिन में फेंक दें।
– कोरोना वायरस के लक्षण होने पर अपने राज्य के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।
– अगर आप कोरोना वायरस का शिकार हैं तो अपना ध्यान रखने के साथ-साथ किसी भी व्यक्ति के नजदीक न जाएं।
– अपने हाथों से आंख, मुंह या नाक पर बार-बार हाथ न लगाएं। यदि ऐसा करते भी हैं तो साबुन या सैनिटाइजर से हाथों को अच्छी तरह साफ करें।
– ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगह पर ना जाएं।
– फोन या दूसरी जरूरी चीजें जिनका आप ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो उससे भी रखे साफ़।
– सड़कों पर न थूके।
Leave a Reply