नई दिल्ली, 17 मार्च – एन पी न्यूज 24 – सोमवार तक देश भर में कोरोना वायरस के 117 पॉजिटिव केस पाए गए है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया के जरिये लोगों से संवाद कर रहे है और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के संदेश दे रहे है। कुछ लोग कोरोना वायरस की जांच से बचते नज़र आ रहे है। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि नागरिक ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे किसी और को नुकसान हो.
सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज कई लोग डॉक्टरों की तारीफ कर रहे है जो उनका मनोबल ऊंचा करने का काम कर रहे है। कोरोना से लड़ाई में डॉक्टर, नर्स, एयरपोर्ट स्टाफ समेत कई लोग जी जान से काम कर रहे है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि गैर जरुरी यात्रा और लोगों के संपर्क में आने से बचा जाए तो बेहतर है। इससे पहले भी उन्होंने लोगों से विदेश नहीं जाने की अपील की थी।
Our doctors, nurses, healthcare workers are putting great efforts. They are out there, helping people. We will always cherish their contribution. #IndiaFightsCorona https://t.co/aTJIBF3Akz
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2020
गौरतलब है कि नवी मुंबई में दुबई से आये एक ग्रुप के सदस्यों ने भी हॉस्पिटल में रिपोर्ट नहीं किया, जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि अगर आपको लगता है कि आपकी तबियत ख़राब है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे.
बता दे कि सोमवार को महाराष्ट्र से 4 नए मामले सामने आये है। अब तक महाराष्ट्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 37 हो गई है.
Leave a Reply