नई दिल्ली, 17 मार्च- एन पी न्यूज 24 – आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है। आज पेट्रोल का दाम 69. 59 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा. जबकि डीजल का दाम 62. 29 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है।
जाने आज के पेट्रोल और डीजल का रेट
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 69. 59 रुपए है वही एक लीटर डीजल की कीमत 62. 29 रुपए है। कोलकाता में पेट्रोल प्रति लीटर 72. 29 रुपए है जबकि डीजल प्रति लीटर 64. 62 रुपए पर स्थिर बनी हुई है। मुंबई में आज पेट्रोल प्रति लीटर 75. 30 रुपए है जबकि डीजल 65. 21 रुपए प्रति लीटर मिल रही है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72. 28 रुपए है जबकि डीजल प्रति लीटर 65. 71 रुपए में मिल रहा है।
पेट्रोल में टैक्स का कितना हिस्सा होता है
पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते है उसमे आप 55. 5% पेट्रोल के लिए और 47. 3% डीजल के लिए आप टैक्स चुकाते है।
डीलर भी अपना मार्जिन जोड़ते है
डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग है। वह टैक्स और अन्य मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते है। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
Leave a Reply