श्रीनगर, 15 मार्च- एन पी न्यूज 24- एक बार फिर से सुरक्षा बलों को बाद कामयाबी मिली है. जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में किसी भी भारतीय जवान के घायल होने की खबर नहीं है।
सुरक्षाबलों ने पुरे क्षेत्र को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को आंतकियो के अनंतनाग के वाटरीगाम में छुपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद जब सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेरने की कोशिश की तो एक घर में छुपे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. काफी देर तक चले मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि अभी भी एक आतंकवादी छिपा हुआ है।
सुरक्षा बल हर घर की तलाशी ले रहे है। करीब सप्ताह भर पहले सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों को शोपिया सेक्टर में मार गिराया था. पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाला एक आंतकवादी दक्षिण कश्मीर में हुई कई आतंकवादी घटनाओ में शामिल था.
Leave a Reply