तो 20-ट्वेंटी हो जाएगा भारत- साउथ अफ्रीका का पहला वन-डे

0

 धर्मशाला. एन पी न्यूज 24 – धर्मशाला में फिलहाल बारिश रुक गई है और बादल छंटने लगे हैं। साथ ही मैदान से कवर भी हटने लगे हैं और सुपर सोपर से मैदान को सुखाने का काम भी चालू हो गया है, लेकिन ऐसा लगा रहा है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला पहला वन-डे टी-20 में बदल सकता है। ओवर घटने शुरू हो गए हैं। हालांकि, 6.30 बजे तक कट ऑफ टाइम रखा गया है। मतलब साफ है कि अगर साढ़े छह बजे तक बारिश रुक जाती है तो यह मुकाबला 20-20 ओवर्स का हो सकता है। दोबारा दो बजकर 50 मिनट पर बारिश का दौर शुरू हुआ तो बिना छत के मैदान में बैठे क्रिकेट प्रेमी भी बारिश के बीच भीगने को मजबूर हुए। वहीं कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने सिर ढांपने के लिए मैदान की सीढ़ियों और दूसरे लोगों के छातों का सहारा लिया। वहीं कई लोगों ने बारिश का दौर थमता न देख अपने घरों की ओर रुख करना शुरू कर दिया, जबकि कई लोग टिकट होने के बावजूद मैदान में नहीं आए। अभी बारिश का दौर निरंतर जारी है। इस दौरान पूरे मैदान को कवर से ढक दिया गया है। अब दर्शकों का इंतजार बढ़ता जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.