6,000 भारतीय फंसे ईरान में, सरकार ने कहा-ईरान की जिद से हम भी परेशान

0

नई दिल्लीएन पी न्यूज 24 –जानलेवा कोरोना वायरस के कारण ईरान में सैकड़ों भारतीय भी फंसे हुए हैं, लेकिन ईरान की जिद के कारण भारत अपने नागरिकों का तेहरान में कोरोना का टेस्ट नहीं कर पा रहा है. बता दें कि ईरान में 6,000 से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें से अधिकतर छात्र और तीर्थयात्री हैं। कोरोना ने ईरान में काफी कहर मचा रखा है। ईरान में 9,000 से ज्यादा लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 354 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि भारत ने ईरान में एक पूरी लैब भेजा है,लेकिन कस्टम क्लीयरेंस में देरी के कारण लैब की स्थापना नहीं की जा सकी है.ईरान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है. ईरान सरकार अगर जल्द सहयोग करे तो वहां जल्दी से लैब बनाया जा सकता है, लेकिन अभी तक भारत को लैब के लिए हरी झंडी नहीं मिली है. दरअसल, भारत की योजना लैब की स्थापना कर वहीं भारतीयों के सैंपल टेस्ट करने का था. उन्होंने  कहा, ‘हम ईरान में फंसे भारतीयों का सैंपल टेस्ट वहीं करना चाहते हैं। इसके लिए हमने टनों वजनी लैब को ईरान भेजा है, ताकि जिनके टेस्ट निगेटिव आए, उन्हें भारत भेजा जा सके. हम बाद में इस लैब को ईरान को ही डोनेट कर देते लेकिन वहां कस्टम क्लीयरेंस में देरी के कारण हम लैब स्थापित नहीं कर पाए हैं.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.