दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामें की भेंट चढ़ी, सभा स्थगित

0

 नई दिल्ली.एन पी न्यूज 24 –  लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस और द्रमुक के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। यह हंगामा कांग्रेस के सात सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर हुआ। विभिन्न मांगों को लेकोर हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक भीबुधवार को शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।लोकसभा में सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 10 मिनट बाद दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई  कांग्रेस और द्रमुक सदस्यों ने ‘निलंबन वापस लो, ‘गृह मंत्री सदन में आओ’ और  ‘गृह मंत्री इस्तीफा दो के नारे लगाए।   नारेबाजी जारी रहने के बाद सोलंकी ने करीब 11:10 बजे कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। बता दें कि कांग्रेस के सात लोकसभा सदस्यों गौरव गोगोई, टी एन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बैनी बहनान, मणिकम टेगोर और गुरजीत सिंह औजला को गत बृहस्पतिवार को सदन का अनादर करने और ‘घोर कदाचार’ के मामले में मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।
इसके पहलेसदन की कार्यवाही आरंभ होते ही कांग्रेस और द्रमुक के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए और निलंबन वापस लेने की मांग की।  सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और द्रमुक के नेता टीआर बालू अपने स्थान पर खड़े होकर कुछ कहने की कोशिश करते हुए देखे गए, हालांकि पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने प्रश्नकाल को आगे बढ़ाया।उधर, उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि दिल्ली में हिंसा मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य सदस्यों के नोटिस मिले हैं।नायडू ने कहा कि इस विषय पर आज लोकसभा में चर्चा हो रही है। इस विषय पर सदन में कल चर्चा होगी। इसके बाद उन्होंने सदन में शून्य काल शुरू करने को कहा। इसी दौरान वाम सदस्यों सहित विभिन्न दलों के सदस्यों ने अलग-अलग मुद्दे उठाने का प्रयास किया। लेकिन सभापति ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। इसेदेखते हुए उन्होंने 11 बजकर करीब पांच मिनट पर बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.