पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस का अब 15 वर्षीय लड़का पीड़ित पाया गया, मरीजों की कुल संख्‍या 19 हुई

0

एन पी न्यूज 24– चीन की जानलेवा उपज कोरोना धीरे-धीरे अब हर जगह अपने पैर पसार रहा है. भारत के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान पर भी कोरोना वायरस ने धावा बोल दिया है. पाकिस्तान के  बलुचिस्‍तान प्रांत से अब कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. इसके बाद अब पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 19 हो गई है.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बलुचिस्‍तान सरकार के प्रवक्‍ता लियाकत शाहवानी ने बताया कि जो नया संक्रमित लड़का सामने आया है उसकी उम्र 12 साल है. वह अपने परिवार के साथ ईरान गया था और ताफ्तान सीमा से होकर पाकिस्तान लौटा था. इस बीच वह वायरस की चपेट में आ गया. उसे फिलहाल फातिमा जिन्‍ना अस्‍पताल आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और उपचार शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से फैले इस घटक वायरस ने दुनिया के 105 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. अब पूरी दुनिया से कथित वायरस के 115,000 से ज्यादा केस सामने आ गए हैं, जबकि करीब 4,000 लोगों की जान चली गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.