पिंपरी : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पत्नी के चरित्र पर संदेह कर पति ने पत्नी के गुप्तांग पर ब्लेड से हमला किया. साथ ही गुप्तांग को कीलों से छेद कर उसे ताला से बंद करने की क्रूर घटना सामने आई है. यह घटना पिंपरी चिंचवड शहर के वाकड परिसर में हुई है. इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि पीड़ित महिला का महापालिका अस्पताल में उपचार चल रहा है. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)
यह घटना 11 मई की रात दस बजे हुई. इसे लेकर पीड़ित महिला ने वाकड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शुक्रवार को वाकड पुलिस को एमएलसी प्राप्त होने के बाद पुलिस ने हॉस्पिटल में जाकर पीड़ित महिला का बयान लेकर क्रूर पति के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और महिला नेपाल के रहने वाले है. वे पिंपरी चिंचवड शहर के वाकड परिसर में रहते है. महिला का आरोपी पति उसके चरित्र पर हमेशा संदेह करता था. साथ ही उससे मारपीट भी करता था. 11 मई की रात 10 बजे आरोपी पति ने पत्नी के चरित्र पर संदेह कर उससे मारपीट की. साथ ही ब्लेड से गुप्तांग पर हमला कर जख्मी कर दिया. घर का चाकू हाथ में लेकर महिला को जान लेने की धमकी दी.
आरोपी यही नहीं रुका. उसने महिला का हाथ पैर दुपट्टे से बांध दिया. इसके बाद गुप्तांग को लोहे के कील से छेद कर ताला लगाकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. फिलहाल जख्मी महिला का महापालिका के हॉस्पिटल में उपचार जारी है. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निवृत्ती कोल्हटकर, पुलिस उपनिरीक्षक बालाजी मेटे ने घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच पीएसआई बालाजी मेटे कर रहे है.
Pune Crime News | फोर व्हीलर चोरी करने वाले दो को विश्रामबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया
Bhor Pune Crime News | भोर में रिटायर्ड सेना के अधिकारी ने ग्रामीणों पर की फायरिंग (Video)
Leave a Reply