महाराजा से अब कांग्रेस के लिए गद्दार व विश्वासघाती हुए ज्योतिरादित्य   

जिनका कद ज्योतरादित्य के पास खड़े होने का नहीं, उनके बोल हुए बड़े

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24-ज्योतिरादित्य सिंधिया  के राजनीतिक अहम कदम के बाद कांग्रेस बिलबिलाने लगी है। गद्दार, विश्वासघाती के अलावा संघ और भाजपा के सामने झुकने का आरोप लगाए जा रहे हैं। गिनगिन कर उपकारों की फेहरिस्त लंबी की जा रही है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने  ट्वीट किया, ‘सिंधिया जी की 18 साल की राजनीति में कांग्रेस ने उन्हें 17 साल तक सांसद बनाए रखा, 2 बार केंद्रीय मंत्री बनाया, लोकसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया, पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया, यूपी का प्रभारी बनाया, कांग्रेस वर्किंग कमिटी का मेंबर बनाया, मध्य प्रदेश विधानसभा 2018 चुनाव अभियान का प्रमुख बनाया, उनके कहने पर 50+ टिकट दिए गए, 9 मंत्री बनाए गए।कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने तो हद कर दी है। कहा है कि   ‘सिंधिया जी का परिवार 1957 तक हिंदू महासभा के साथ था पंडित नेहरू स्वर्गीय राजमाता विजया राजे सिंधिया को कांग्रेस में लेकर आए। वह 1957 और 1962 में कांग्रेस पार्टी की सांसद बनी और 1967 में कांग्रेस छोड़ दिया. वह एक शानदार व्यक्तित्व थीं और मेरे मन में उनके लिए अत्यधिक सम्मान है। ज्योतिरादित्य सिंधिया  को ऐसा नहीं करना चाहिए था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.