यह ‘वाट्सऐप’ बेवकूफ बना देगा, फर्जी है, गलती से न करें इंस्टॉल

0

 नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24- वॉट्सऐप का क्रेज है। बिना इसके सुबह नहीं होती और दिन तो अधूरा ही रह जाता है। इसलिए ब्लैकमेलर सक्रिय हो उठे हैं।  जालसाज़ वॉटसऐप और फर्जी मैसेज…यह पूरी कहानी है बेवकूफ बनाने की। जी हां,  फर्जी वॉट्सऐप के ज़रिये ही यूज़र्स को दू बैठे बेवकूफ बनाया जा रहा है। फर्जी मैसेज ही नहीं, हूबहू वॉट्सऐप की तरह दिखने वाली फर्जी ऐप्स भी यूज़र्स को धोखे में रख रही हैं। हैरान करने वाली बात तो यह है कि ये फर्जी ऐप्स असली वॉट्सऐप से ज़्यादा पॉपुलर हैं। सबसे बड़ी वजह इनके फीचर्स हैं। इन फर्जी ऐप्स में असली वॉट्सऐप से भी ज़्यादा अडवांस फीचर्स दिए जाते हैं, जिसकी वजह से यूज़र्स उनकी तरफ ज़्यादा आकर्षित होते हैं। इतना ही नहीं इसमें 50MB की फाइल सेंड करने की अनुमति मिलती है, वहीं असली वॉट्सऐप में सिर्फ 16MB की फाइल भेजी जा सकती है। साथ ही ‘YoWhatsApp’ और ‘FMWhatsApp’ नाम की ये दो ऐप्स भी काफी  पॉप्युलर है, जो कि अनऑफिशल वॉट्सऐप हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों नाइजीरिया, केन्या और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में बहुत पॉप्युलर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.