हरिवंश और रामनाथ ठाकुर जेडीयू कोटे से दोबारा जाएंगे राज्यसभा

0

पटना. एन पी न्यूज 24 – बिहार की पांच सीटों में से बहुमत के आधार पर दो सीटें जेडीयू के पाले में गई हैं और राज्यसभा  को लेकर जदयू (JDU) ने अपने दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. जेडीयू कोटे से राज्यसभा के सभापति हरिवंश और रामनाथ ठाकुर पार्टी के उम्मीदवार होंगे. इसकी घोषणा पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने की. मालूम हो कि बिहार में जेडीयू के तीन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल पूरा हुआ था जिनमें हरिवंश और रामनाथ ठाकुर के अलावा मुस्लिम नेत्री कहकशां परवीण का नाम भी शामिल है लेकिन पार्टी को इस बार दो ही चेहरों को सदन में भेजना था, जिसमें कहकशां परवीण जगह बनाने में नाकामयाब रहीं.  बिहार की पांच सीटों में से बहुमत के आधार पर दो सीटें जेडीयू के पाले में, दो आरजेडी के पास तो दो बीजेपी के खेमे में जा रही है. हालांकि सूत्रों के अनुसार, इस निर्णय से कई वे चेहरे नाराज बताए जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी भी बारी का सपना देखा था. साफ है कि नीतिश के लिए इस नाराजगी को झेलना भी आसान नहीं होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.