यस बैंक प्रकरण…   कई जगहों पर छापेमारी

0

 मुंबई. एन पी न्यूज 24  –सीबीआई ने यस बैंक मामले में  दिल्ली और मुंबई में  सात जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी वाले ठिकानों में अधिकतर जगह मुंबई में ही स्थित हैं। बता दें कि  केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की आर्थिक अपराध शाखा ने 7 मार्च को यस बैंक के सहसंस्थापक राणा कपूर, दोहित अर्बन वेंचर्स (राणा कपूर परिवार से जुड़ी कंपनी), कपिल वधावन (देवास हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के अध्यक्ष) और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार की रोकथाम के तहत एफआईआर दर्ज की थी। कपूर इस समय प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं।
600 करोड़ की  रिश्वत की चर्चा
कहा जा रहा है कि डीओआईटी अर्बन वेंचर्स (इंडिया) प्राइवेट लि कपूर परिवार की कंपनी है और उसे घोटाले से प्रभावित गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी डीएचएफल को 3000 करोड़ रुपये का कर्ज देने के बाद 600 करोड़ रुपये की राशि मिली जो कथित तौर पर रिश्वत थी।आरोप है कि जब घोटाले से ग्रसित डीएचएफएल को यस बैंक ने 3,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया, तो राणा के परिवार से जुड़ी कंपनी डीओआईटी अर्बन वेंचर्स को कथित रूप से 600 करोड़ रुपये मिले। सूत्रों ने बताया कि यह आरोप है कि बैंक ने धन की वसूली के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए और ऐसा संदेह है कि बैंक के उस उदार रुख का डीओआईटी वेंचर्स को मिले धन से संबंध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.