16 साल से रह रही थी बांग्लादेशी महिला, एफआईआर दर्ज होते ही फरार

शादी भी कर ली, बच्चे बड़े हुए तो बैंकाक जाने का प्लान बनाया और पकड़ी गई

0

दुर्ग. एन पी न्यूज 24  –नागरिकता पर जारी बवाल के बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग में अजीब वाकया हुआ। 16 साल से यहां रह रही  बांग्लादेशी महिला, एफआईआर दर्ज होते ही अचानक फरार हो गई। कहां गई, कुछ पता नहीं चल पा रहा है। बांग्लादेशी महिला 16 साल से दुर्ग के कसारीडीह में रह रही थी।कोतवाली पुलिस के अनुसार, आरोपी शबीना नाज मुक्ता मूलत: नया बाजार रंगपुर जिला सैदरपुर बांग्लादेश की रहने वाली है। 16 साल पहले 15 दिन का वीजा लेकर भारत आई थी।  दुर्ग कसारीडीह निवासी अपने फूफा के घर रह रही थी।  15 दिन बाद जब वैधता समाप्त हो गई, तो  शबीना ने इसकी जानकारी न तो क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को दी और न ही किसी थाने में। धीरे-धीरे 16 साल बीत गए। जब वहां आई थी, तो उसकी उम्र 16 साल थी।   इसी दौरान शबीना की शादी की उम्र हो गई। अलमास नाम के युवक से उसने यहां शादी भी कर ली।  शादी के बाद शबीना के बच्चे हुए।बच्चों के बड़े होने के बाद शबीना के पति ने 2019 में बैंकाक घूमने का प्लान बनाया। इसके लिए शबीना के पति ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रायपुर से पोसपोर्ट के लिए आवेदन किया। रायपुर कार्यालय से शबीना व उसके पति का पासपोर्ट भी बन गया। पोसपोर्ट बनने के बाद शबीना अपने पति के साथ बैंकाक जाने के लिए रवाना हो गई। कोलकाता एयरपोर्ट में अधिकारियों ने पासपोर्ट की जांच की। पासपोर्ट जांच के दौरान अफसरों को संदेह हुआ। संदेह होने पर अफसरों ने शबीना से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में शबीना ने बांग्लादेशी नागरिक होने का हवाला दिया और भारतीय पोसपोर्ट बनाने की बात भी कही। जिसके बाद भारत सरकार विदेश मंत्रालय ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रायपुर को पत्र लिखकर जांच करने निर्देशित किया, लेकिन वह फरार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.