Coronavirus News LIVE: चीन की जेलों में कोरोना वायरस के 400 से अधिक पीड़ित मिले, जानें दुनियाभर के संक्रमित केस    

0

नई दिल्ली:एन पी न्यूज 24 – चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के जेलों में कोरोना वायरस के करीब 400 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं.

प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग ने इस जानकारी का खुलासा किया है. आयोग के मुताबिक, पूर्वी शेडोंग प्रांत की  रेनचेंग जेल में 7 गार्ड और 200 कैदी जानलेवा कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पूर्वी झेजियांग प्रांत के शिलिफेंग जेल में भी ऐसे 34 मामले सामने आए हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन में इस वायरस ने अबतक कुल 2,239 लोगों की जान ले ली है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75 हजार का आंकड़ा पर कर गई है।

दुनिया के इन हिस्सों में इतने संक्रमित केस

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट द्वारा शुक्रवार को वायरस से संक्रमित होने वालों के आंकड़े पब्लिश किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं- जापान (723), दक्षिण कोरिया (156), सिंगापुर (85), हांगकांग (69), थाईलैंड (35), ताइवान (24), मलेशिया ( 22), ऑस्ट्रेलिया (17), जर्मनी (16), वियतनाम (16), अमेरिका (15), फ्रांस (12), मकाऊ (10), यूके (9), यूएई (9), कनाडा (8) , ईरान (5), भारत (3), फिलीपींस (3), इटली (3), रूस (2), स्पेन (2), मिस्र (1), कंबोडिया (1), फिनलैंड (1), नेपाल (1), श्रीलंका (1), स्वीडन (1) और बेल्जियम (1)।

Leave A Reply

Your email address will not be published.