देश का पहला महिला ऑटो चालकों का रिक्शा स्टैंड शुरू

महापौर उषा ढोरे के हाथों हुआ उदघाटन

0

पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – पिंपरी चिंचवड़ शहर के निगड़ी स्थित भक्ति-शक्ति चौक में महिला ऑटो रिक्शा चालकों का रिक्शा स्टैंड शुरू हुआ है। यह पूरे देश में महिला ऑटो चालकों का पहला स्टैंड रहने का दावा किया जा रहा है। गुरुवार को इस स्टैंड का उदघाटन महापौर उषा ढोरे के हाथों किया गया। उन्होंने महिला ऑटो चालकों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।

गौरतलब हो कि पिंपरी चिंचवड़ शहर में सौ महिलाओं को ऑटो रिक्शा चलाने का लाइसेंस, परमिट, रिक्शा मिले हैं। अब वे भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ऑटो चलाकर अपना गुजर बसर कर सकती हैं और सम्मान के साथ जी सकती हैं। महाराष्ट्र रिक्शा पंचायत संलग्न और घरेलू काम करनेवाली महिलाओं के घरकाम महिला सभा के सहयोग से निगडी के भक्ति- शक्ति चौक में लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे स्मारक के पास महिलाओं का देश में पहला रिक्शा स्टैंड शुरू किया गया है। उदघाटन समारोह में महिला रिक्शा स्टैंड की महिलाओं ने पगड़ी बांधकर इस मौके की खुशियां मनाई।

महापौर ने महिलाओं के पहले रिक्शा स्टैंड के उदघाटन के बाद स्टैंड पर महिलाओं के लिए हर संभव मदद और मनपा की ओर से महिलाओं को बैठने, वाचनालय, पेयजल जैसी विभिन्न बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया। उदघाटन पर उपमहापौर तुषार हिंगे, महाराष्ट्र रिक्शा पंचायत के अध्यक्ष बाबा कांबले, नगरसेवक सचिन चिखले, उत्तम केंदले, पंकज भालेकर, कमल घोलप, शर्मिला बाबर, पोर्णिमा सोनवणे, पूर्व नगरसेविका सुलभा उबाले, तानाजी खाडे, उर्मिला कालभोर, घरकाम महिला सभा अध्यक्ष आशा कांबले, संजय बोराडे आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्टैंड की अध्यक्ष सरस्वती गुजलोर, यमुना काटकर, विजयलक्ष्मी हडपद, जयश्री मोरे, जयश्री सालुंखे, संगीता कांबले, आयशा सोलसे, अक्षता गावडे, सविता ओव्हाल, रेखा ठेलके, कविता मैदाड, रूपाली तिकोने, दिपाली तिकोने, मीना रंधवे आदि ने परिश्रम किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.