एल्गार परिषद की जांच करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस सक्षम

राज्य सरकार ने न्यायालय में कहा

0

शुक्रवार को फिर से होगी सुनवाई

 पुणे : एन पी न्यूज 24 – एल्गार परिषद आयोजन मामले की जांच राष्ट्रीय जांच यंत्रणा (एनआईए) को हस्तांतरीत करने को राज्य सरकार ने कड़ा विरोध किया है। गुरूवार को पुणे के विशेष न्यायालय में सरकार ने कहा है कि इस मामले की जांच करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस सक्षम है। उसके लिए किसी भी यंत्रणा की जरूरत नहीं है। बता दें कि उक्त मामले की जांच संबंधित कागजात एनआईए को हस्तांतरीत किए जाए और आगे से मामले की सुनवाई मंुबई स्थित एनआईए के विशेष न्यायालय में हो यह मांग करते हुए एनआईए ने पुणे विशेष न्यायालय में अर्जी दी थी जिस पर गुरूवार को सुनवाई हुई। विशेष न्यायाधीश एस. आर. नावंदर के समक्ष सरकार ने अपना पक्ष करते हुए कहा है कि मामले की जांच करने के लिए राज्य की पुलिस यंत्रणा सक्षम है। जांच के लिए किसी भी दूसरी यंत्रणा की जरूरत नहीं है।

साथ ही अगर कोई मुकदमा दूसरे जिले में स्थानांतरीत करना हो तो उसके लिए उच्च न्यायालय की मंजूरी लगती है। इस प्रकार की मंजूरी नहीं ली गई है। केन्द्र का एक फरमान और एफआईआर के कारण जांच एनआईए के पास गई ऐसा नहीं कहा जा सकता। जांच की अर्जी पर फैसला देने का अधिकार इस न्यायालय को नहीं है। सरकार द्वारा पेश की गई दलीलों पर जवाब देने के लिए एनआईए के वकील ने एक दिन की मोहलत मांगी। इसलिए अब इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.