केरल के बाद अब पंजाब में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध, चीन होते हुए कनाडा से लौटा था

0

चंडीगढ़: एन पी न्यूज 24 – पूरी दुनिया को चीन से फैले जानलेवा कोरोना वायरस का डर सता रहा है. करीब 20 से अधिक से देशों में यह कथित वायरस पहुंच गया है. भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है. देश के कई राज्यों से वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं. केरल में इस वायरस से तीन मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है. ये तीनों मरीज छात्र हैं, जो हाल ही में चीन के वुहान शहर से लौटे थे. अब पंजाब से इसको लेकर ताजा खबर आ रही है कि यहां के फरीदकोट से 42 साल के गुरजिंदर सिंह को वायरस से अफेक्टेड पाया गया है. बताया जा रहा है कि गुरजिंदर 10 दिन पहले यानि कि 26 जनवरी को चीन से होते हुए कनाडा से लौटे थे. उनकी फ्लाइट सिर्फ थोड़ी देर के लिए चीन में रुकी थी. मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध ने किसी भी मेडिकल जांच के लिए तैयार नहीं है. इसलिए पुलिस मामले में हस्तक्षेप कर रही है.

चीन में वायरस ने ली अब तक 425 लोगों की जान
बता दें कि कोरोना से चीन में अबतक 425 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 20 हजार से अधिक केस सकारात्मक पाए गए हैं. इसके बढ़ते खौफ को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  द्वारा इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है. इसलिए कई देशों ने चीन के लिए उड़ानें रद्द कर दी है. साथ ही विभिन्न देश चीन में फंसे अपने लोगों को एयरलिफ्ट के जरिए निकाल रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.