पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – वर्ल्ड फेमस कठपुतलीकर रामदास पाध्ये और अर्पणा पाध्ये दम्पति ने 100 वर्षों की यात्रा को सबके सामने रखा है. रोटरी क्लब ऑफ़ चिंचवड़ दवारा आयोजित शिशिर चर्चा सत्र के आखिरी दिन पाध्ये का इंटरव्यू सौरभ सोहनी ने लिया। इस दौरान मंच पर क्लब के अध्यक्ष बालकृष्ण खंडागले, सचिव प्रवीण गुनवरे, राजन लाखे, प्रकल्प प्रमुख संजय खानोलकर आदि उपस्थित थे.
