मनपा कमर्चारी महासंघ पर ‘आपला महासंघ’ का कब्जा

2000 में स्थापना के बाद पहली बार हुआ चुनाव

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – करीबन सात हजार कर्मचारियों का नेतृत्व करनेवाले पिंपरी चिंचवड मनपा कर्मचारी महासंघ पर अंबर चिंचवड़े के नेतृत्व वाले ‘आपला महासंघ’ के पैनल ने कब्जा जमा लिया है। शनिवार को हुए चुनाव में इस पैनल ने सभी 21 सीटों पर वर्चस्व बनाते हुए गत 15 सालों से महासंघ में बबन झिंजुर्डे के नेतृत्व वाले स्व शंकर अण्णा गावड़े पैनल की सत्ता को उखाड़ फेंका। ‘आपला महासंघ’ की जीत में मनपा के प्रमुख विपक्षी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस की अहम भूमिका रही है।
2000 में स्थापित कर्मचारी महासंघ में पहली बार चुनाव हुआ है। इसके पहले के सभी चुनाव निर्विरोध हुए हैं। शनिवार को मनपा के कुल 6989 में से 5533 कर्मचारियों ने मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लिया। शाम 4 बजे तक 81.41 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। कार्यकारिणी की 8 सीटों के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंक रहे थे। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों की 13 सीटों के लिए 26 प्रत्याशी मैदान में थे। कर्मचारियों ने बढ़- चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया। उनके उत्साह से प्रतीत हो रहा था कि इस बार महासंघ में परिवर्तन होकर रहेगा। शाम चार बजे के करीब सभी 42 प्रत्याशियों के भविष्य वोटों की पेटी में कैद हो गया। इसके बाद देर रात तक मनपा मुख्यालय में वोटों की गिनती शुरू थी। इस चुनाव में निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी सहायक श्रम आयुक्त समीर चव्हाण ने निभाई।
देर रात मतगणना के परिणामों की घोषणा की गई। इसमें ‘आपला महासंघ’ पैनल ने स्व शंकर अण्णा गावड़े पैनल को धूल चटाते हुए सभी 21 सीटों पर कब्जा जमाया। चिंचवड़े के पैनल की इस भारी जीत में राष्ट्रवादी कांग्रेस खासकर वरिष्ठ नेता आजमभाई पानसरे, विधायक अण्णा बनसोडे, पूर्व महापौर योगेश बहल, विपक्षी नेता नाना काटे ने अहम भूमिका निभाई। घोषित परिणामों के अनुसार महासंघ के नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष- अंबर चिंचवडे, उपाध्यक्ष-अभिमान भोसले, महासचिव- सुप्रिुया सुरगुडे, सचिव- योगेश रसाल, सहसचिव- बालासाहेब कापसे, कोषाध्यक्ष- अविनाश ढमाले, संगठक- धनाजी नखाते, प्रमुख संगठक- गोरख भालेकर, कार्यकारिणी सदस्य- शुभांगी चव्हाण, विलास नखाते, अमित जाधव, सुरेश गारगोटे, बालू साठे, अनिल राऊत, धनेश्‍वर थोरवे, अविनाश तिकोणे, रणजित भोसले, सुभाष लांडे, मिलिंद काटे, नवनाथ शिंदे, योगेश वंजारे का समावेश है।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.