मुख्यमंत्री ‘उद्धव ठाकरे’ के बंगले ‘वर्षा’ की दीवार पर लिखे गए ‘अपशब्द’, मची खलबली

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – महाराष्ट्र में इन दिनों शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की सरकार है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी बंगला वर्षा की दीवार पर अपशब्द लिखने का मामला सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बाद अब वर्षा में उद्धव ठाकरे का अधिकार हो गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस ने जब पीडब्ल्यूडी को बंगला सौंपा, तब उसमें एक कमरे की दीवार पर अपशब्द लिखे हुए थे। माना जा रहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे के लिए इन अपशब्दों का प्रयोग किया गया था।

जानकारी के मुताबिक, वो कमरा देवेंद्र फडणवीस की बेटी द्वारा उपयोग में लाया जा रहा था। दरअसल बंगले के एक कमरे की दीवार पर लिखा है कि ‘Whos is UT यूटी यानी यूटी कौन है? UT Is Mean यानी यूटी बुरा है… शट अप।’ इस यूटी शब्द को सीएम उद्धव ठाकरे से जोड़कर देखा जा रहा है।  इस तरह के मामले सामने आते ही पुरे प्रशासन विभाग में खलबली मच गयी है। साथ ही फडणवीस परिवार पर भी सवाल उठ रहे हैं।

हालांकि फिलहाल पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नए मुख्यमंत्री के लिए वर्षा बंगले की मरम्मत का काम कराया जा रहा है। महाराष्ट्र में सत्ता हाथ से जाने के बाद अमृता फडणवीस ट्विटर पर शिवसेना पर कई बार कटाक्ष कर चुकी हैं। ऐसे में समझा जा रहा है कि वर्षा बंगले की दीवार भी शायद उनके इस गुस्से की भेट चढ़ गई है।

visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.