CAA पर बेटी सना को सौरव गांगुली ने बताया नासमझ बच्चा,  ट्विटर पर ट्रोल 

0
नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हर तरह आग लगी हुई है. देश के कई हिस्से आज हिंसा की आग में जल रहे है. हर तबके से इसके खिलाफ विरोध हो रहा है. इस बीच क्रिकेटर सौरव गांगुली की बेटी का इस कानून के खिलाफ किया गया पोस्ट भी चर्चा में है. अब सौरव गांगुली ने इस पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी अभी छोटी है. उसे राजनीति से दूर रखे. राजनीति के बारे में कुछ भी जानने के लिए सना अभी बहुत छोटी है. बताया जाता है कि गांगुली की बेटी सना 18 साल की है. इसलिए लोगों को सौरव गांगुली का तर्क गले नहीं उतर रहा है.
CAA पर बेटी सना को सौरव गांगुली ने बताया नासमझ बच्ची, ट्विटर पर ट्रोल
गौरतलब है कि हाल ही में सना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उसने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया था. सना ने खुशवंत सिंह की किताब The End Of India का एक अंश शेयर किया था. इसमें आरएसएस, अल्पसंख्यको के उत्पीड़न और फांसीवादी विचारधारा को लेकर विचार व्यक्त किये गए है.
CAA पर बेटी सना को सौरव गांगुली ने बताया नासमझ बच्ची, ट्विटर पर ट्रोल
सना के पोस्ट पर शेहला रशीद ने लिखा, सर आपको अपनी बेटी पर गर्व होना चाहिए। क्योंकि वह सही बात कह रही हैं. युवा लड़की को राजनीति के बारे में राय रखने का उतना ही हक़ है जितना उम्रदराज लोगों को.
सौरभ श्रीवास्तव ने लिखा, सना 18 साल की है. वह शिक्षित है. वह अपने फैसले खुद ले सकती है. वह किताबें पढ़ती है. आप भी इसे वैसा ही आजादी दीजिये।
CAA पर बेटी सना को सौरव गांगुली ने बताया नासमझ बच्ची, ट्विटर पर ट्रोल
CAA पर बेटी सना को सौरव गांगुली ने बताया नासमझ बच्ची, ट्विटर पर ट्रोल
CAA पर बेटी सना को सौरव गांगुली ने बताया नासमझ बच्ची, ट्विटर पर ट्रोल
कार्तिक दयानन्द ने लिखा, हमारे बच्चे हमसे कही ज्यादा स्मार्ट और जिम्मेदार है. एक यूजर ने लिखा, बीसीसीआई चीफ की कुर्सी खतरे में है, सना 18 साल की है लेकिन सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए बहुत हिम्मत होना चाहिए।
CAA पर बेटी सना को सौरव गांगुली ने बताया नासमझ बच्ची, ट्विटर पर ट्रोल
CAA पर बेटी सना को सौरव गांगुली ने बताया नासमझ बच्ची, ट्विटर पर ट्रोल
CAA पर बेटी सना को सौरव गांगुली ने बताया नासमझ बच्ची, ट्विटर पर ट्रोल
CAA पर बेटी सना को सौरव गांगुली ने बताया नासमझ बच्ची, ट्विटर पर ट्रोल
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.