अब जरूरतमदों को मोबाइल फ़ोन के जरिये खाना  दान कर सकेंगे, नेशनल लेवल पर शुरू होगी व्यवस्था 

0
नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – शादियों, पार्टियों में बड़ी मात्रा में खाना बर्बाद हो जाता है. जबकि इसी देश में लाखों लोग भूखे पेट सोने को मजबूर है. यह किसी गरीबी की वजह से नहीं बल्कि असामान्य वितरण की वजह से होता हैं. ऐसे भी लोग बड़ी संख्या में है जो खाना बर्बाद करने के पक्ष में नहीं रहते है लेकिन व अन्न दान कैसे करे इसकी उन्हें जानकारी नहीं होती है. जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने की इच्छा होने के बावजूद लोग सही रास्ते का पता नहीं होने की वजह से इस मामले में खामोश हो जाते है. लेकिन अब आप स्मार्ट फोन के जरिये अपना बचा हुआ खाना दान कर सकते है. फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने इसके लिए नेस्कॉम से मिलकर एक योजना पर काम शुरू किया हैं.
एक ऐप विकसित किया जाएगा 
इसके अनुसार इसके तहत एक ऐप विकसित किया जाएगा। इस ऐप से पता चलेगा किसके पास अतिरिक्त भोजन है. इस ऐप से ऐसे संगठन भी जुड़े है जो बचा हुआ खाना जरूरतमंदों को पहुंचाते है. इसमें शुरू में 81 संगठनों को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही नेशनल लेवल पर हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया जायगा। जिसके पास भी जरुरत से ज्यादा भोजन होगा वह इस हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर पाएगा।  इसके लिए वेबसाइट भी तैयार किया जाएगा।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.