श्रीलंका के राष्ट्रपति का रस्मी स्वागत

0

 

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे का शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पहले भारत दौरे पर उनकी अगवानी के लिए मौजूद थे। अपने स्वागत के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान वह भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाना सुनिश्चित करेंगे।

राजपक्षे गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे और शुक्रवार को विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने उनसे मुलाकात की।

राजपक्षे का शुक्रवार को बाद में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने और द्विपक्षीय वार्ता करने का कार्यक्रम है।

देश के बाहर अपने पहले दौरे के तहत नई दिल्ली पहुंचने से पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया था, “मैं अपने पहले राजकीय दौरे के तहत भारत जा रहा हूं और श्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को उत्सुक हूं।”

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.