महाकाली गैंग के सरगना समेत दो गुंडे तड़ीपार

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – कुख्यात महाकाली गैंग के सरगना महाकाली के एनकाउंटर के बाद गैंग के सूत्र अपने हाथ में लेकर ‘ऑपरेट’ करनेवाले उसके भाई समेत दो गुंडों को पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने पुणे जिले से दो साल के तड़ीपार किया है। आयुक्तालय के परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त विनायक ढाकने ने इसके आदेश जारी किए हैं। तड़ीपार किये गए गुंडों में मनोज उर्फ डिंग-या फुलचंद ढकोलिया (35, निवासी रावेत, पुणे), जोएल भास्कर पिलानी (20, निवासी साईनगर, मामुर्डी, पुणे) शामिल हैं। गौरतलब हो, देहूरोड पुलिस ने सप्ताह भर में चार बदमाशों को तड़ीपार किया है।
देहूरोड थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष कल्याणकर से मिली जानकारी के अनुसार, मनोज कुख्यात गैंगस्टर महाकाली का भाई है। उसके एनकाउंटर के बाद गैंग को वही ऑपरेट कर रहा था। देहूरोड पुलिस के रिकॉर्ड पर दर्ज शातिर अपराधी मनोज के खिलाफ देहूरोड, पिंपरी, चिंचवड थानों में हत्या की कोशिश, डकैती की कोशिश, छेड़छाड़, सरकारी कर्मचारियों पर हमला, दंगा-फसाद, तोड़फोड़ जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। दूसरे तड़ीपार जोएल के खिलाफ डकैती, मारपीट, आगजनी, दंगा फसाद, वाहनों में तोड़फोड़ जैसे कई गंभीर स्वरूप के अपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों बदमाशों को पुणे जिले से दो साल के लिए तड़ीपार किया गया है।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.