इंडोनेशिया में भूकंप से 6 की मौत

0

जकार्ता : एन पी न्यूज 24 – इंडोनेशिया के मालुकु प्रांत में गुरुवार को 6.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांत की राजधानी एंबन में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी की सचिव ईवा तुहमुरी ने बताया कि भूकंप ने लोगों में दहशत पैदा कर दी, जिससे लोग अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हो गए।

अधिकारी ने कहा कि एक विश्वविद्यालय की इमारत व एक पुल के साथ ही शहर में भूस्खलन से अन्य इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं।

उन्होंने कहा, “भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई इमारतों के कुछ हिस्सों से गिर रहे कंक्रीट की चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गई।”

मौसम विज्ञान एवं भू-भौतिकी एजेंसी के प्रभारी अली इमरॉन ने सिन्हुआ को फोन पर बताया कि यह भूकंप सुबह 6:46 बजे आया। उन्होंने बताया कि इस भूकंप का केंद्र एंबोन से 40 कि. मी. उत्तर-पूर्व में 10 कि. मी. की गहराई में था।

भूकंप के बाद सुबह 7:39 बजे 5.6 तीव्रता का एक अन्य भूकंप (आफ्टरशॉक) भी महसूस किया गया।

visit : http://npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.