सेंसेक्स 337 अंक ऊपर

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 337.35 अंकों की तेजी के साथ 36,981.77 पर और निफ्टी 98.30 अंकों की तेजी के साथ 10,946.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 141.17 अंकों की तेजी के साथ 36,785.59 पर खुला और 337.35 अंकों या 0.92 फीसदी तेजी के साथ 36,981.77 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,012.98 के ऊपरी और 36,727.66 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 81.62 अंकों की तेजी के साथ 13,364.63 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 98.74 अंकों की तेजी के साथ 12,594.59 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.90 अंकों की तेजी के साथ 10,883.80 पर खुला और 98.30 अंकों या 0.91 फीसदी तेजी के साथ 10,946.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,957.05 के ऊपरी और 10,867.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। ऑटो (2.54 फीसदी), बिजली (2.09 फीसदी), धातु (1.91 फीसदी), यूटीलीटीज (1.75 फीसदी) और ऊर्जा (1.61 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- रियल्टी (0.71 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.16 फीसदी) शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.