Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे : वाहन चोरी करने वाले दंपति को सिंहगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 फोर व्हीलर व 9 बाइक जब्त (Video)

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे शहर के अलग अलग लॉज में रुक कर परिसर की रेकी कर रात के वक्त फोर व्हीलर और बाइक चोरी करने वाले पति-पत्नी को सिंहगढ़ रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दंपति से 12 लाख 70 हजार रुपए कीमत की 8 फोर व्हीलर व 9 बाइक सहित कुल 17 वाहन जब्त किए है. (Sinhagad Road Pune Crime News)

सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन की सीमा में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी. इसे देखते हुए वाहन चोरों की तलाश करने के लिए सिंहगढ़ रोड पुलिस की एक विशेष टीम तैयार की गई थी. जांच टीम द्वारा वाहन चोरों की तलाश के दौरान पुलिस कांस्टेबल उत्तम तारु, राहुल ओलेकर, शिवाजी क्षीरसागर को जानकारी मिली कि वाहन चोरी करने वाले पुरुष व महिला आरोपी लोणी कालभोर के वडकीनाला परिसर में कार में बैठे है. इसके अनुसार टीम ने जाल बिछाकर दोनों को कब्जे में लिया.

आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने पुणे शहर से 17 बाइक व फोर व्हीलर चुराना कबूल किया. उनसे चोरी के कुल 8 फोर व्हीलर व 9 बाइक जब्त किया गया है. आरोपियों ने चोरी की हुई वाहन नागपुर, शिर्डी, श्रीरामपुर में बेची थी. जांच टीम ने वहां जाकर वाहन जब्त कर 12 लाख 70 हजार रुपए का माल पकड़ा है.

आरोपियों से की गई पूछताछ में दोनों के पति पत्नी होने की जानकारी सामने आई. पुणे शहर में अलग अलग जगह के लॉज पर रहकर दिनभर घूमकर रात को फोर व्हीलर व बाइक चोरी करते थे. दोनों पति-पत्नी होने की वजह से उन पर किसी को शक नहीं हो इस तरह से चोरी करते थे. पुलिस ने दो महीने दोनों के पीछे लगकर उन्हें गिरफ्तार किया. आरोपियों से पूछताछ में सिंहगढ़ रोड के 5, भारती विद्यापीठ के 2, हडपसर के 2, कोरेगांव पार्क के 2, कोंढवा-वारजे मालवाडी-समर्थ-वानवडी-बिबवेवाडी-नागपुर पुलिस स्टेशन के एक एक मामले सहित कुल 17 मामले का खुलासा हुआ है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, पुलिस सह आयुक्त प्रवीण पवार, अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम, सहायक पुलिस आयुक्त जगदीश सातव, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कुंभार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन निकम, पुलिस उपनिरीक्षक संतोष भांडवलकर, पुलिस कांस्टेबल आबा उत्तेकर, संजय शिंदे, उत्तम तारु, राजू वेगरे, विकास बांदल, अमोल पाटिल, विकास पाटोले, देवा चव्हाण, शिवाजी क्षीरसागर, राहुल ओलेकर, सागर शेडगे, स्वप्नील मगर, विनायक मोहिते, शिरीष गावडे की टीम ने की.

Murlidhar Mohol | पुणे एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल का शानदार स्वागत (Video)

Katraj Pune Crime News | पुणे : उत्पादन शुल्क विभाग से शिकायत करने की होटल व्यवसायी को धमकी,
5 लाख की रंगदारी लेने वाले नमस्कार प्रतिष्ठान के अध्यक्ष निखिल शिंदे और सिद्धार्थ रणपिसे गिरफ्तार

Yerawada Pune Crime News | नहा रही महिला का पड़ोसी ने बनाया वीडियो, येरवडा परिसर की घटना

Narhe Pune Crime News | पुणे : इस्टेट एजेंट ने गोली मारकर खत्म किया जीवन, नऱ्हे परिसर की घटना

Ambegaon Pune Crime News | पुणे : पारगांव कारखाना पुलिस स्टेशन की सीमा में नाबालिग लड़कियों से सामूहिक बलात्कार, वीडियो भी बनाया

Leave A Reply

Your email address will not be published.