Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust | श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी पुण्यतिथि पर विद्यार्थियों के बीच शैक्षणिक सामान का वितरण 

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust | हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणेशोत्सव के जनक श्रीमंत भाऊसाहेबरंगारी की 119वीं पुण्यतिथि पर दुर्गम भाग के विद्यार्थियों के बीच शैक्षणिक सामानका वितरण किया जाएगा. ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ की तरफ से यहप्रशंसनीय उपक्रम शुरू किया गया है. 

पिछले वर्ष से ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’की तरफसे स्कूली सामान वितरण उपक्रम की शुरुआत की गई है. ट्रस्ट के ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीत बालन (Head of Festival and Trustee Punit Balan) ने उपक्रम की जानकारी दी. इस वर्ष भोर और वेल्हे तालुका के तहत दुर्गम भागके जिला परिषद प्राथमिक स्कूल धनगर बस्ती (विंझर), कातकर बस्ती (विंझर), लिंबरवाडी (पाबे) और जोगवाडी (भोर) के स्कूलोंके विद्यार्थियों को चालू शैक्षणिक वर्ष के लिए पूरा शैक्षणिक सामान दिया जाएगा. इनमेंप्रत्येक विद्यार्थी को दप्तर, प्रत्येक को छह किताबें, दो पेंसिल बॉक्स, खाने काडिब्बा, पानी बोतल, सैंडल और अन्य आवश्यक सामान दिए जाएंगे. इसके अलावा जोगवडी के जिला परिषद के स्कूली विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध कराई जाएगी.   

‘‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ने सार्वजनिक गणेशोत्सव की शुरुआत कर ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ समाज को एकजुट करने का महत्वपूर्ण काम किया है. इसी आंदोलन के आगे बढ़ने से देश को स्वतंत्रता मिली. ऐसे में इन क्रांतिकारियों की पुण्यतिथिपर दुर्गम भाग के विद्यार्थियों की शिक्षा में मदद मिल सके, इसके लिए शैक्षणिक सामान उपक्रम की शुरुआत की गई है. इससे जरूरतमंद विद्यार्थियों को मदद मिलेगी और विश्वासहै कि उनका भविष्य उज्जवल होगा.’’

  • पुनीत बालन (उत्सव प्रमुख व विश्वस्त, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट)
  • Punit Balan (Head of Festival and Trustee, Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust)

Murlidhar Mohol | पुणे एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल का शानदार स्वागत (Video)

Katraj Pune Crime News | पुणे : उत्पादन शुल्क विभाग से शिकायत करने की होटल व्यवसायी को धमकी,
5 लाख की रंगदारी लेने वाले नमस्कार प्रतिष्ठान के अध्यक्ष निखिल शिंदे और सिद्धार्थ रणपिसे गिरफ्तार

Yerawada Pune Crime News | नहा रही महिला का पड़ोसी ने बनाया वीडियो, येरवडा परिसर की घटना

Narhe Pune Crime News | पुणे : इस्टेट एजेंट ने गोली मारकर खत्म किया जीवन, नऱ्हे परिसर की घटना

Ambegaon Pune Crime News | पुणे : पारगांव कारखाना पुलिस स्टेशन की सीमा में नाबालिग लड़कियों से सामूहिक बलात्कार, वीडियो भी बनाया

Leave A Reply

Your email address will not be published.