Sahakar Nagar Pune Crime News | पुणे : तलजाई टेकडी पर घूमने आने वाले नागरिकों से लूटपाट की तैयारी कर रहा गिरोह गिरफ्तार

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Sahakar Nagar Pune Crime News | सुबह के वक्त तलजाई टेकडी पर मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले नागरिकों से लूटपाट की तैयारी कर रहे पांच लोगों पर केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सहकारनगर पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार 6 जून की सुबह पौने पांच बजे तलजाई मंदिर की तरफ जाने वाली रोड के कै. सदु शिंदे स्टेडियम के पास स्थित सेल्फी प्वाईंट में की. (Sahakar Nagar Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने अमर अनंत काथवटे (उम्र-26, नि. अण्णाभाऊ साठे नगर, अरण्येश्वर, पुणे), अभिजीत श्रावण चंदनशिवे (उम्र-26, नि. अपर इंदिरानगर, बिबवेवाडी, पुणे), ऋषिकेश उर्फ ऋषि राजू शिंदे (उम्र-26, नि. अरणेश्वर, पुणे) को गिरफ्तार किया है. जबकि गणेश अनंत काथवटे (उम्र-25, नि. अरणेश्वर, पुणे), अमित उर्फ ऋद्यनाथ बाबू ढावरे (उम्र-22, नि. अरणेश्वर, पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 399, महाराष्ट्र पुलिस कानून, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस कांस्टेबल सागर लाला सुतकर ने सहकारनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह में मॉर्निंग वॉक पर आने वाले नागरिकों को लूटने की घटना बढ़ने की वजह से सहकारनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारी पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान तलजाई मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क के सेल्फी प्वाईंट के पास हाल ही में सड़क किनारे अंधेरे में कुछ युवक बैठे थे. वे घूमने आने वाले नागरिकों को लूटने की तैयारी होने की जानकारी पुलिस कांस्टेबल अमोल पवार व नवनाथ शिंदे को मिली.

पुलिस की टीम ने तलजाई पठार में गई. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो लोग फरार हो गए. जबकि तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया. आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यहां घूमने आने वाले लोगों से लूटपाट करते है. आरोपियों से लोहे के हथियार, मोबाइल और बाइक जब्त किया गया है.

आरोपी शातिर अपराधी है. उनपर हत्या के प्रयास, डाका, गैरकानूनी रुप से हथियार रखने, सरकारी काम में अड़चन पैदा करनने, दंगा, मारपीट सहित गंभीर किस्म के मामले दर्ज है. उन पर इससे पूर्व मकोका की कार्रवाई की गई थी. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक युवराज पोठरे कर रहे है.

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त नंदिनी वंग्याणी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र मालले, पुलिस निरीक्षक क्राइम उत्तम भजनावले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक युवराज पोठरे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बापू खटवड, पुलिस कांस्टेबल अमोल पवार, नवनाथ शिंदे, सागर सुतकर, किरण कांबले, बजरंग पवार, महेश मंडलिक, अमित पद्माले, विशाल वाघ, सागर कुंभार की टीम ने की.

Pune Pimpri Police Officer Suspended | पिंपरी : हादसा मामले में सहायक फौजदार निलंबित, मेडिकल जांच में शराब पिए होने का खुलासा

Shivani Agarwal In Police Custody | पुलिस कोठरी में गंदगी की वजह से हो रही परेशानी; कल्याणीनगर हादसा मामले में नाबालिग लड़के की मां शिवानी अग्रवाल की शिकायत

Khadakmal Ali Pune Crime News | पुणे : मामूली बात को लेकर पुलिस कर्मचारी ने की रॉड से मारपीट, केस दर्ज (Video)

Leave A Reply

Your email address will not be published.