पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Karve Nagar Crime | दुकान के सामने रखे पेड़ के तने व अन्य सामान को हटाने के लिए कहने पर महिला से अश्लील गाली गलौज कर मारपीट की गई (Molestation Case). साथ ही महिला के दुकान में घुसकर धमकी देने की घटना कर्वेनगर में हुई है. यह घटना 20 मार्च की शाम पांच बजे हुई.
इस मामले में 32 वर्षीय महिला ने वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन (Warje Malwadi Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है. इसे लेकर अमित सूर्यवंशी, शुभम पवार व दो महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 509, 452, 323, 504, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और शिकायतकर्ता एक दूसरे को पहचानते है. आरोपियों ने दुकान के सामने रखा तना व और अन्य सामान हटाने के लिए महिला से कहा . इसे लेकर आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ विवाद कर हाथ से मारा. साथ ही शिकायतकर्ता को अश्लील तरीके से छूकर छेड़छाड़ की की. इसके बाद आरोपियों ने महिला के दुकान में घुसकर गाली गलौज कर धमकी देकर लोगों के सामने अपमानित किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला का पीछा कर छेड़छाड़
महिला को एकटक देखते हुए उसका पीछा किया. साथ ही महिला का का मोबाइल नंबर हासिल कर मैसेज कर छेड़छाड़ की. यह घटना 15 फरवरी से 23 मार्च के दौरान भवानी पेठ (Bhavani Peth) में बार बार हुई. इस मामले में पीड़ित 32 वर्षीय महिला ने खडक पुलिस स्टेशन (Khadak Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर टेम्पो चालक संतोष लोंढे (उम्र-38, नि. काशेवाडी, भवानी पेठ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है . खडक पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Pune Khadki Station | पुणे में खड़की स्टेशन होगा स्वतंत्र टर्मिनल; 37 करोड़ रूपयों का निधि मंजूर
Pune Swargate Crime | हादसे की वजह बताकर युवक को लूटा, लक्ष्मीनारायण चौक की घटना
Pune Warje Malwadi Police | पुणे: वारजे मालवाडी पुलिस ने मकोका के दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार
Leave a Reply